मुजफ्फरपुर: किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि बांटने में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. किसान सलाहकार पंचायत में शिविर लगा कर अनुदान की राशि बांटें. अनुदान के लिए आवेदन किसी स्तर पर लंबित नहीं रखा जाना चाहिए. यह निर्देश मुख्य सचिव एके सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम अधिकारियों को दी.
जिले में सामान्य से 190 मिमी कम वर्षा जिले में वर्षापात व धान की खेती की जानकारी देते हुए प्रभारी डीएम धनंजय ठाकुर ने मुख्य सचिव को बताया कि अगस्त में 110 मिमी ही बारिश हुई है, जो औसत से 190 मिमी कम है. उन्होंने बताया कि 1.48 हजार हेक्टेयर धान आच्छादन के विरुद्ध 1.26 लाख हेक्टेयर में ही धान खेती हुई है. वैकल्पिक फसल के लिए साग व मूली के बीज वितरण किया जा रहा है. बताया गया कि तोरी का बीज जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा. समीक्षा के दौरान आपदा के वरीय उपसमाहर्ता कमरुज्जमां, आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं कृषि पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.