– पेट दर्द की शिकायत पर एक पखवारा पूर्व भरती थी मरीज- स्थिति बिगड़ने पर जेनरल वार्ड से इमरजेंसी में किया था रेफर – परिजनों पर चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप- हंगामा के बारे में अस्पताल अधीक्षक को भनक तक नहीं संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी में रविवार की दोपहर एक इलाजरत महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. उसका आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हुई है. आक्रोशित परिजन चिकित्सकों पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. बाद में सुरक्षाकर्मियों की पहल पर मामला शांत हुआ. हालांकि घटना के बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने अनभिज्ञता जतायी है. बताया जाता है कि सीतामढ़ी के बथनाहा थानांतर्गत हरिवेला निवासी रंजीत भगत की पत्नी अमृता कुमारी (25 वर्ष) को एक पखवारा पहले पेट दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. उसे जेनरल वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा था. लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. रविवार की दोपहर में उसकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गयी. तब उसे इमरजेंसी में ट्रांसफर कर दिया गया. अमृता को इमरजेंसी में लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी से श्री भगत व उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वे चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा कर शोर मचाने लगे. उनका कहना था कि अमृता को चिकित्सकों ने जान बूझ कर मार दिया है. उसे पेट में दर्द था. पंद्रह दिनों से भरती कराये थे. ठीक से जांच कर इलाज किया होता तो उसकी मौत नहीं होती.
Advertisement
एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में हंगामा
– पेट दर्द की शिकायत पर एक पखवारा पूर्व भरती थी मरीज- स्थिति बिगड़ने पर जेनरल वार्ड से इमरजेंसी में किया था रेफर – परिजनों पर चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप- हंगामा के बारे में अस्पताल अधीक्षक को भनक तक नहीं संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी में रविवार की दोपहर एक इलाजरत महिला की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement