14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांड होंडा ने निकाला गाडि़यों का रोड शो

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में प्रशांत के नाम से हैलोगों को दी गयी विभिन्न मॉडलों की जानकारी, पांच लोगों ने करायी बुकिंगमुजफ्फरपुर : प्रशांत होंडा की ओर से रविवार को प्रशांत होंडा की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें होंडा की ब्रियो, अंगेज, सिटी व मोबिलियो गाडि़यां शामिल हुई. रोड शो का […]

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में प्रशांत के नाम से हैलोगों को दी गयी विभिन्न मॉडलों की जानकारी, पांच लोगों ने करायी बुकिंगमुजफ्फरपुर : प्रशांत होंडा की ओर से रविवार को प्रशांत होंडा की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें होंडा की ब्रियो, अंगेज, सिटी व मोबिलियो गाडि़यां शामिल हुई. रोड शो का शुभारंभ होडा शोरूम के निदेशक कमांडर शशांक शेखर ने झंडी दिखा कर किया. रोड शो का नेतृत्व प्रशांत होंडा के महाप्रबंधक विश्वास रंजन श्रीवास्तव व मुख्य प्रशासक राजेश वर्मा कर रहे थे. सभी गाडि़यां शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी. इस मौके पर लोगों को विभिन्न मॉडलों की जानकारी भी दी गयी.रोड शो के दौरान पांच लोगों ने गाडि़यों की बुकिंग करायी. शो में होंडा कार के सेल्स कर्मी अमित कुमार, अनिल वर्मा, जगदीश ओझा, राजू कुमार, अविनाश रंजन, प्रवीण सिंह, नवोदित, राजेश भूषण, प्रवीण, कृष्णा, अमर, शहनवाज व सरफराज उमेश शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें