– 13 अप्रैल को हुई थी स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी की हत्या- आरोपित जावेद अनवर जेल में है बंदसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के संगम पुल के समीप स्वर्ण व्यवसायी अवधेश साह की पत्नी रागिनी हत्या कांड में शिक्षक जावेद अनवर की कई बिंदुओं पर कुंडली खंगाल रही है. इसमें बैंक से कमीशन पर लाने दिलाना, जमीन का कारोबार व प्रेम प्रसंग पर अनुसंधान कर रही है. सूत्रों की माने तो पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग व आपसी लेन देन में हत्या की बात सामने आ रही है. लेकिन, पुलिस का यह भी कहना है कि स्वर्ण कारोबारी शहर का पुराना वासिंदा है और वह साढ़े चार लाख रुपये लेेकर अहियापुर फोर लेन होकर घर क्यू जा रहा था. पुलिस का कहना है कि पैसों के साथ बैरिया से शहर होकर घर जाना काफी सुरक्षित था. इसके बावजूद स्वर्ण कारोबारी अपनी पत्नी के साथ उस रास्ते से क्यू जा रहा था. वहीं, जावेद अनवर के जेल जाने के बाद से उसके स्कूलों के शिक्षक तनाव मुक्त है. उनका कहना है कि जावेद उन लोगों को मानसिक प्रताड़ना देता था. वह हमेशा किसी बड़े अधिकारी का धौंस देकर पैसा वसूलने का भी आरोप लगाया था. जानकारी हो कि, 13 अप्रैल को बैरिया से नगर थाना के परती टोला अपने आवास लौटने के क्रम में स्वर्ण व्यवसायी अवधेश साह की पत्नी रागिनी देवी को बाइक सवार अपराधियों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम पुल के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. साथ ही साढ़े चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इस बाबत अवधेश साह ने अहियापुर थाना में बयान दर्ज कराया था. इसमें शिक्षक सह बैरिया निवासी जावेद अनवर को आरोपित बनाया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन बिंदुओं पर जावेद की कुंडली खंगाल रही पुलिस
– 13 अप्रैल को हुई थी स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी की हत्या- आरोपित जावेद अनवर जेल में है बंदसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के संगम पुल के समीप स्वर्ण व्यवसायी अवधेश साह की पत्नी रागिनी हत्या कांड में शिक्षक जावेद अनवर की कई बिंदुओं पर कुंडली खंगाल रही है. इसमें बैंक से कमीशन पर लाने दिलाना, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement