मुजफ्फरपुर: जिले से इस बार 350 लोग हज करने मक्का मदीना जायेंगे. पिछले वर्ष से इस बार हज यात्र में 100 लोग अधिक जा रहे हैं. ऐसा पासपोर्ट समय पर बन जाने के कारण हुआ है. हज यात्र पर जाने के लिए 16 सितंबर से 10 अक्टूबर तक का समय निर्धारित है. यात्री गया से जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे. हर दिन एयर इंडिया का दो विमान गया से हज यात्रियों को जद्दा पहुंचायेगी.
पहली फ्लाइट का समय सुबह 10.30 बजे व दूसरी का समय दोपहर 2.30 बजे निर्धारित है. हालांकि मुंबई हज भवन से ग्रुप के हिसाब से हज यात्रियों की तिथि नहीं भेजी गयी है.
जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि इस बार हज यात्रियों को यात्र के लिए 28 हजार की राशि चुकानी पड़ी है. जबकि पिछले वर्ष 20 हजार बतौर टिकट लिये गये थे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से हज यात्र पर सब्सिडी समाप्त करने के फैसले के कारण सरकार ने हज यात्र की राशि बढ़ा दी है.