18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरए बिहार विवि: कंबाइंड टेस्ट से होगा बीएड में नामांकन

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों में सत्र 2015-17 से नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगा. लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपनी पसंद के कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे. गुरुवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली एकेडमिक ने इस पर मुहर लगा […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध बीएड कॉलेजों में सत्र 2015-17 से नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगा. लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपनी पसंद के कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे.
गुरुवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली एकेडमिक ने इस पर मुहर लगा दी. गौरतलब है कि बीएड कॉलेजों में नामांकन के दौरान प्रबंधन की मनमानी रोकने के लिए फरवरी में सीनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था. बावजूद कुछ कॉलेजों ने खुद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करते हुए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी.

इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. कौंसिल विवि का शिक्षा विभाग दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधीन करने के फैसले का भी विरोध किया. पिछले दिनों सात सदस्यीय कमेटी की ओर से तैयार कोर्स के ऑर्डिनेंस व रेगुलेशन में विभाग को निदेशालय के अधीन बताया गया है. अब यह बीआरए बिहार विवि व दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीएड कोर्स का रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस कहलायेगा. यही नहीं, बैठक में अलग से शिक्षा विभाग खोलने का भी फैसला लिया गया, जिसमें बीएड, एमएड जैसे कोर्स संचालित होंगे.

खुलेगा बायोटेक्नोलॉजी विभाग
विवि में जल्द ही बायोटेक्नोलॉजी विभाग खुलेगा. यह फिलहाल बॉटनी विभाग के अधीन होगा. सत्र 2015-16 से इस विभाग में एमएससी इन टीचिंग ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई होगी. एकेडमिक कौंसिल ने इसके ऑर्डिनेंस, रेगुलेशन व सिलेबस को मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को इसे सिडिकेट में पेश किया जायेगा. उसके बाद राजभवन से मंजूरी ली जायेगी. फिलहाल इस कोर्स के लिए तीस सीटें निर्धारित की गयी हैं.

नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इसमें नामांकन के लिए वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान या रसायन विज्ञान में स्नातक होना अनिवार्य होगा. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल माइक्रो बायोलॉजी, इंडस्ट्रियल केमेस्टी कोर्स पूरा कर चुके अभ्यर्थी भी इस कोर्स में नामांकन ले सकेंगे. यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस के रू प में संचालित होगा. दो वर्षीय इस कोर्स में छात्रों को हर साल 25 हजार रुपये शुल्क देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें