वहीं पिछले छह दिनों से इमरजेंसी में ही भरती तेज बुखार व चमकी से पीड़ित एक बच्च को गुरुवार को पीआइसीयू में रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने उसकी गहन चिकित्सा की आवश्यकता जतायी है. वह गायघाट थाना क्षेत्र के गौसनगर निवासी होरिल मांझी का पुत्र हीरा कुमार (10 वर्ष) बताया गया है.
वहीं एक अन्य बच्च को ओपीडी के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पीआइसीयू में इस तरह की बीमारी से पीड़ित चार मरीज पहले से भरती हैं. इसमें एक सीतामढ़ी जिले के ओलीपुर थाना क्षेत्र के मो अंजार का पुत्र दिलकश आलम (4 वर्ष) को एइएस होने की पुष्टि हुई है.