Advertisement
150 बाइक चोरी करनेवाला शातिर रोशन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने शातिर बाइक चोर रोशन को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी है. उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि […]
मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने शातिर बाइक चोर रोशन को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी है. उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार को सिकंदरपुर स्टेडियम के पास समीप चोरी की बाइक की बिक्री होने वाली है. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआइ उमाशंकर राय, टाइगर मोबाइल के संतोष कुमार व कृष्ण गोपाल को शामिल किया गया. पुलिस टीम ने स्टेडियम के पास छापेमारी कर शातिर बाइक चोर रोशन को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि उसका साथी छोटू फरार होने में सफल हो गया. रोशन सिकंदरपुर कुंडल का रहने वाला है. मौके से पुलिस टीम ने चोरी की तीन बाइक बरामद की, जिसमें अपाचे, पल्सर व बजाज कंपनी की गाड़ी है. रोशन ने पुलिस को बताया कि वह अपने गिरोह के साथ लगभग डेढ़ सौ बाइक शहरी क्षेत्र से चोरी कर चुका है. उसने वैशाली जिला के लालगंज इलाके से भी दर्जनों बाइक चोरी की है.
चोरी की बाइक उसके गिरोह के सदस्य सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गांव का रहने वाला अजय झा उर्फ बऊआ डॉन के हाथों बेचते है. चोरी की एक बाइक का वह पांच से सात हजार रूपये देता है. शहर के दर्जनों बाइक चोर उसी के पास बाइक बेचते है. वह चोरी की बाइक को बाद में गलत कागजात बना कर दरभंगा, समस्तीपुर के ग्रामीण इलाकों में बेच देता है.
एसएसपी आवास के समीप दुकान
पुलिस को चकमा देने के लिए रोशन ने एसएसपी आवास के समीप पान की दुकान खोल रखी थी. उसके दुकान के पास ही उसके पिता कुनकुन सहनी का ताड़ी की भी दुकान है. अक्सर पुलिस को देख रोशन छिप जाता था. पूर्व में भी कई बार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई थी, लेकिन वह फरार हो जाता था. उसका साथी राहुल डेढ़ माह पूर्व नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा था.वह लालगंज के खंजाहाचक गांव का रहने वाला था. उसके पास से चोरी की अपाचे बाइक बरामद की गयी थी.
स्कॉपियो लूट में थी तलाश
सीतामढ़ी जंकशन से माजा पिला कर एक माह पूर्व स्कार्पियो लूट की घटना हुई थी, जिसमें चार अपराधी पकड़े गये थे. इस घटना में रोशन, विक्की भी शामिल था. सभी ने बताया था कि वह गाड़ी अजय झा के हाथों बेची गयी थी. इसी क्रम में सीतामढ़ी जीआरपी ने अजय के घर पर छापेमारी की. लेकिन वह फरार था. तीन दिन पूर्व अजय को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
प्रेमिका जा चुकी है जेल
रोशन ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि विक्की उर्फ टीका की प्रेमिका राधा भी वाहन चोरी की घटना में शामिल रहती थी. लड़की का झांसा देकर ही सीतामढ़ी से स्कॉर्पियो लूटी गयी थी. हालांकि बाद में राधा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. राधा अहियापुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास रहती थी. विक्की से उसका प्रेम संबंध था. बाइक चोर रोशन व विक्की सहनी उर्फ टीका पर पूर्व से ही नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. रोशन ने नगर थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. कई माह से दरभंगा के विवि थाना की पुलिस भी रोशन की तलाश कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement