वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में फिर बारिश की संभावना बन रही है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश की स्थिति 16 व 17 अप्रैल होने की संभावना है. इसके बाद 18 से 20 अप्रैल तक तेज हवा चलने की संभावना है. तराई क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि मौसम कई बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मौसम किसानों के हित में नहीं है. इस मौसम में फंगस अधिक पनप रहे हैं. इससे पौधा में लगे फल व अनाज के लिए घातक है. फिलहाल, इस प्रकार का मौसम 19 अप्रैल तक बना रहेगा. हालांकि, मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान आठ से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चल सकती है. 16 व 17 अप्रैल को पछिया हवा का अनुमान है. इसके बाद फिर पुरवा हवा चलेगी. 18 से 20 अप्रैल के बीच तेज गति से सतही हवा चलने की भविष्यवाणी गई है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 35 से 65 व दोपहर में 15 से 25 फीसदी का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 34 व 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 31.5 व न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
Advertisement
20 तक आयेगा आंधी-पानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार में फिर बारिश की संभावना बन रही है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश की स्थिति 16 व 17 अप्रैल होने की संभावना है. इसके बाद 18 से 20 अप्रैल तक तेज हवा चलने की संभावना है. तराई क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement