23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक फिल्म है ‘पंडित जी बतायीं न .. 2’

मुजफ्फरपुर: भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन अब फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म पंडित जी बताइ न बियाह कब होई भाग-2 होगी. यह आगामी 17 अप्रैल, शुक्रवार को एक साथ देश के दो सौ से अधिक थियेटर व सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रवि किशन […]

मुजफ्फरपुर: भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन अब फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म पंडित जी बताइ न बियाह कब होई भाग-2 होगी. यह आगामी 17 अप्रैल, शुक्रवार को एक साथ देश के दो सौ से अधिक थियेटर व सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रवि किशन खुद इसमें नायक भूमिका में भी होंगे. पंडित बिरजू महाराज की नातिन सिंजनी कुलकर्णी फिल्म में हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. यह उनकी पहली फिल्म होगी. फिल्म में अवधेश मिश्र व सुशील सिंह की भी अहम भूमिका हैं.
फिल्म के प्रोमोशन के लिए मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे रवि किशन ने बताया कि यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म का नायक बुटन यादव साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है. उसे गांव के ही स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका से प्यार हो जाता है. शिक्षिका का पिता इसे स्वीकार नहीं करता है. उसकी शर्त है कि पहले वह अपने लिए एक घर बना ले, उसके बाद ही वह अपनी बेटी की शादी उससे करेगा. संयोग से उसे एक जैकपॉट हाथ लग जाता है. पूरी फिल्म में दर्शकों को एक्शन, संस्पेंस के साथ गुदगुदाने वाले भी कई दृश्य देखने को मिलेंगे.
श्री किशन ने बताया कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी. फिल्म में कुल दस गाने हैं. महुआ चैनल में दिखाये जाने वाले म्यूजिकल कार्यक्रम सुर संग्राम के सभी सदस्यों को इसमें ब्रेक दिया गया है. फिल्म के निर्माता जम्मू के प्रशांत हैं. फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के मनियाहु, जौनपुर, बनारस, मिर्जापुर व भदोही में की गयी है. रवि किशन जाैनपुर के ही मूल निवासी हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उन्होंने सिर्फ इसलिए कदम रखा है, ताकि वे जो करना चाहते हैं और किसी कारण से कर नहीं पा रहे हैं, उसे करके लोगों को दिखायें.
फिल्म उद्योग में बिहार में संभावना
सीने स्टार ने कहा, बिहार के लोग भोजपुरी फिल्मों को उत्तर प्रदेश से अधिक पसंद करते हैं. लेकिन फिल्म मेकिंग के लिए सरकार की ओर से मदद नहीं मिलती. उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. हिंदी फिल्मों के लिए दो करोड़ व भोजपुरी फिल्मों के लिए 70 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक सब्सिडी दी जाती है. शर्त यह होती है कि फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो और फिल्म के 60 प्रतिशत कलाकार वहीं के हों. पंडित जी बताइ न बियाह कब होइ भाग-2 इस शर्त को पूरी करता है. इस कारण उसे सरकार से सब्सिडी भी मिली है. बिहार में भी यदि सरकार इस तरह की मदद दे, तो यहां भी फिल्म उद्योग के क्षेत्र में असीम संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें