मीनापुर पीएचसी मे सीएस ने चिकित्सक, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियो को प्रशिक्षण दिया. सीएस ने कहा कि एइएस को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. उन्होने कहा कि रात मे बच्चे को खाली पेट कभी न सुलाये. इससे ब्लड सुगर का लेवल गिरता है.
जिससे एइएस का खतरा बढ़ जाता है. भर पेट खाना नहीं खिलाने की स्थिति मे चीनी व नमक का घोल जरु र पिलाये. सीएस ने कहा कि प्रभावित इलाको पर कडी नजर रखी जाये. वहां पर एइएस से बचाव के लिए लोगो को जागरु क किया जाये.साथ ही ओरआरएस घोल व पारासीटामोल टेबलेट भी क्षेत्र मे भेजा जाये. सीएस ने कहा कि जागरु कता ही बचाव है. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉचंद्र मोहन मिश्र,स्वास्थ्य प्रबंधक तौसीफ इमाम हाशमी, डॉ दीपनारायण महतो, डॉ रजनीश गांधी, डॉ महेद्र कुमार व जेपी गुप्ता उपस्थित थे.