मुजफ्फरपुर: डीएम आवास से सटा कर बनाये गये डॉ शुभद्रा, डॉ धीरेंद्र व शालिनी कुमारी के मल्टी स्टोरी भवन के निर्माण की एमआरडीए में दबी संचिका को नगर-निगम एक बार फिर खोल दिया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की सख्ती के बाद नक्शा के विपरित बनाये गये इमारतों की जांच के लिए गठित धावा दल महीनों बाद दोबारा मापी करने की तैयारी में है.
इसमें डॉ शुभद्रा व डॉ धीरेंद्र के साथ-साथ शहर के कई नामी-गिरामी डॉक्टरों के निर्माणाधीन भवनों की मापी दोबारा की जायेगी. इसमें सर्किट हाउस के समीप स्थित डॉ दुर्गा शंकर के अस्पताल भवन की भी मापी होनी है. सहायक अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल 16 को डीएम आवास से सटे डॉ शुभद्रा व डॉ धीरेंद्र के मल्टी स्टोरी भवन की मापी करेगी. इसके लिए उन्हें नोटिस भी भेज दिया गया है. इसके बाद शहर के अन्य निर्माणाधीन भवनों की मापी की जायेगी. जिसके खिलाफ नगर-निगम में शिकायत दर्ज की गयी है.
डीएम की आपत्ति पर शुरू हुई थी जांच
डीएम आवास से सटा कर बनाये जा रहे मल्टी स्टोरी भवन के नक्शा पास होने पर तत्कालीन डीएम संतोष कुमार मल्ल ने आपत्ति जता दी थी. इसके बाद निगम रातों-रात मामले की जांच शुरू कर दी थी. हालांकि, नक्शा पास करने में गड़बड़ी करने वाले एमआरडीए के कुछ कर्मचारियों के शामिल रहने के कारण मामला हाइकोर्ट पहुंच गया. तब से आज तक बारह-बार जांच व मापी होती है, लेकिन इसका परिणाम शून्य है.
29 ऐसे मामले है. जिसकी जांच का जिम्मा इंजीनियरों व वास्तुविद को दी गयी है. बारी-बारी से सभी को नोटिस कर नये सिरे से निर्माणाधीन भवनों का मापी करना है. इसके बाद उन्हें रिपोर्ट करने को कहा गया है. इसके लिए एक माह का समय दिया
गया है.
हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर