मुजफ्फरपुर: जूरन छपरा स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को भाजपा के प्रमंडलीय बैठक में बाहर से आये उम्मीदवारों को किसी शर्त स्वीकार नहीं किये जाने का मामला जोरदार से उठा. पहले सत्र में मुजफ्फरपुर, शिवहर व सीतामढ़ी के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई.
ज्योंही उनसे सदस्यता अभियान की स्थिति के बारे में जानकारी लेने की शुरुआत हुई, सुरसंड से आये नेताओं ने एक स्वर में कहना शुरू किया कि किसके लिए सदस्यता अभियान चलाये, जब चुनाव के समय बाहरी को थोप दिया जाता है. पहले यह तय कीजिए कि बाहरी के बदले कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जायेगा. तब जी-जान से सदस्य बनाया जायेगा. नेताओं ने कहा कि यदि उम्मीदवार बाहर से लाते हैं तो कार्यकर्ता भी बाहर से लाये.
सुरसंड से उठी यह आवाज लगभग हर क्षेत्र से उठनी शुरू हुई. शिवहर के एक वरीय कार्यकर्ता को बैठक के नियम का हवाला देते हुए अंदर जाने से रोक दिया गया. इसके बाद शिवहर के भाजपाई गुस्से में आ गये और बैठक से बाहर निकल गये. संगठन मंत्री नागेंद्र जी व क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह के समझाने के बाद वे सभी बैठक में शामिल हुए.
कार्यकर्ता समागम की तैयारी का लिया जायजा
बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सभी जिलों से आये सांसद, विधायक व कार्यकर्ताओं से 14 अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘कार्यकर्ता समागम’ की सफलता के लिए योजनाएं जानी. उनसे रैली में उनके क्षेत्र से आने वाले लोगों की संख्या भी पूछी गयी. यही नहीं प्रत्येक लोगों को अपने बूथ पर न्यूनतम पांच नये लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य भी दिया गया. एक से छह अप्रैल तक किन-किन बूथों पर झंडोत्ताेलन हुआ, इसकी भी जानकारी ली गयी.
दूसरे सत्र में वैशाली व सारण के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिला प्रभारी हरेंद्र सिंह, सांसद रामा देवी, विधायक सुनील कुमार पिंटू, सुरेश शर्मा, अशोक सिंह, वीणा देवी, राम नरेश यादव, मोतीलाल साह, दिनकर राम, विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, वैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र सिंह, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, देवी लाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, डॉ तारण राय, अंजू रानी, नीरज नयन, मनीष कुमार, मनोरंजन शाही, राम कुमार झा, देवांशु किशोर, रंजन साहू, अंजना कुशवाहा, विंदेश्वर सहनी, गोपाल प्रसाद शाही सहित अन्य लोग शामिल थे.