फोटो : दीपक – डाकघर से रजिस्ट्री, पोस्टल ऑडर, किसान विकास पत्र व बचत बैंक की सेवा बंद – केवल आरएमएस में हो रही है रजिस्ट्री – 55 उप डाकघरों में भी काम प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधान डाकघर का सर्वर शनिवार को तीसरे दिन भी खराब रहा. इसको लेकर डाकघर में काम ठप होने से ग्राहकों ने हंगामा किया. पोस्टल ऑडर, किसान विकास पत्र व बचत बैंक का कार्य नहीं हो रहा है. डाकघर में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है. इससे 55 उप डाकघरों में भी कामकाज प्रभावित है. ग्राहकों का कहना है कि केवल आरएमएस से ही रजिस्ट्री की जा रही है. इससे काफी परेशानी हो रही है. हंगामे को देखते हुए पोस्ट मास्टर ने ग्राहकों को समझा कर मामले को शांत किया. कामकाज ठप पड़ने से प्रतिदिन प्रधान डाकघर को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो रहा है. सूचना के बावजूद विभाग के आलाधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. करीब 150 डाककर्मी शनिवार को भी बिना काम किये घर वापस लौट गये.बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि आठ बजे अचानक सरवर में खराबी आ गयी और काम करना बंद कर दिया. गुरुवार को पोस्ट मास्टर ने इसकी सूचना डायरेक्टर बीएन सोनल को दी. उन्होंने सरवर बनाने की बात पोस्ट मास्टर से कही. पोस्ट मास्टर ने स्थानीय इंजीनियर को बुलाया लेकिन सरवर ठीक नहीं हुआ. इसके बाद गुरुवार को प्रधान डाकघर में कामकाज पूरी तरह बंद हो गया. शुक्रवार को पटना से इंजीनियर आने के बाद सरवर को बनाने का काम शुरू किया गया, लेकिन शनिवार की देर शाम तक सरवर ठीक नहीं सका था.
Advertisement
तीसरे दिन भी ठप रहा सर्वर प्रधान डाकघर में हंगामा
फोटो : दीपक – डाकघर से रजिस्ट्री, पोस्टल ऑडर, किसान विकास पत्र व बचत बैंक की सेवा बंद – केवल आरएमएस में हो रही है रजिस्ट्री – 55 उप डाकघरों में भी काम प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधान डाकघर का सर्वर शनिवार को तीसरे दिन भी खराब रहा. इसको लेकर डाकघर में काम ठप होने से ग्राहकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement