18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा के विरोध में अनशन पर बैठी सुभद्रा

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर :भूमाफिया व फर्जी कातिबों के ठगी जाल में फंसी सदर थाना के पकड़ी इस्माइल गांव की सुभद्रा देवी शुक्रवार को सपरिवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गयी. जिलाधिकारी को दिये आवेदन में सुभद्रा ने कहा है कि दामोदरपुर शांहजहां निवासी पुलिस कर्मी मुन्ना कुमार, रवि भूषण सिंन्हा […]

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर :भूमाफिया व फर्जी कातिबों के ठगी जाल में फंसी सदर थाना के पकड़ी इस्माइल गांव की सुभद्रा देवी शुक्रवार को सपरिवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गयी. जिलाधिकारी को दिये आवेदन में सुभद्रा ने कहा है कि दामोदरपुर शांहजहां निवासी पुलिस कर्मी मुन्ना कुमार, रवि भूषण सिंन्हा पर जालसाजी का आरोप लगाया हैं. सुभद्रा ने कहा कि 14 मार्च को दो कट्टा गड्ड वाला जमीन, जिसका खाता नंबर 660 व रकवा 0.8 डिसमिल हैं. मैंने उक्त जमीन का पैसा चेक के माध्यम से मुन्ना कुमार व रवि भूषण सिन्हा ने दिया. लेकिन जमीन रजिस्ट्री कराने के समय कातिब नीरज यादव के मिली भगत से मेरे किमती जमीन, जिसका मूल्य 40 लाख के करीब है. जिसका खाता नंबर 68 हैं .उस जमीन का निबंधन करा लिया. सुभद्रा ने दावा किया है कि उसका दस्त खत का पन्ना बदल लिया हैं. उसने 660 खेसरा वाले जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर किया था. जमीन के कागजात पर मेरे पुत्र उदय कुमार का भी हस्ताक्षर हैं. सुभद्रा ने कहा कि अब मुझे व मेरे बेटा को जान मारने का धमकी दिया जा रहा हैं. उन्होंने दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने का गुहार डीएम से लगायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें