एक अन्य सवाल पर एसएसपी ने कहा कि जब कभी अधिक कैश का लेनदेन हो, तो इसकी जानकारी दो तीन दिन पूर्व दी जाये, ताकि पुलिस सुरक्षा मुहैया हो सके. इसके अलावा सभी शाखाओं को जल्द से जल्द स्थानीय थानों से हॉटलाइन पर जोड़ दे. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया की वह 17 से 6 मई तक होने वाले बीएलबीसी की बैठक में सर्टिफिकेट केस की पूरी रिपोर्ट लेकर भाग ले. बैठक में केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक सहित कैश लोड करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. एलडीएम ने सभी को अविलंब बैठक में अनुपस्थित रहने के बारे में जवाब मांगा. बैठक में एलडीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा करने की बात एसबीआइ के प्रतिनिधि से कही. बैठक में एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन, सिटी एसपी राजेंद्र भील सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
एटीएम फ्रॉड पर ग्राहकों में जागरूकता फैलाएं बैंक
मुजफ्फरपुर: एटीएम कार्ड से होनेवाले फ्राड पर बैंक ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलायें, ताकि इसके बढ़ते मामलों को रोका जा सके. इसके लिए बैंक सभी एटीएम के बाहर बचाव के उपाय संबंधी बोर्ड लगायें, ताकि ग्राहकों को पता चल सके कि वो किस तरह से फ्राड से बच सकते हैं. इसका ज्यादा से प्रचार-प्रसार किया […]
मुजफ्फरपुर: एटीएम कार्ड से होनेवाले फ्राड पर बैंक ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलायें, ताकि इसके बढ़ते मामलों को रोका जा सके. इसके लिए बैंक सभी एटीएम के बाहर बचाव के उपाय संबंधी बोर्ड लगायें, ताकि ग्राहकों को पता चल सके कि वो किस तरह से फ्राड से बच सकते हैं. इसका ज्यादा से प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. ये बात बैंकर्स समिति की बैठक में एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने कही.
बैठक में एटीएम फ्राड से संबंधित सवाल आने पर एसएसपी ने कहा कि इसे रोका जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जानी चाहिए. साथ ही सीसीटीवी चौबीस घंटे काम करना चाहिए, जो भी गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहें, वो इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति हेलमेट पहन कर या टोपी लगा कर बैंक में प्रवेश नहीं करे.
पुलिस लाइन में एसबीआइ का एटीएम खुलेगा. बैठक में पुलिस लाइन में स्टेट बैंक के एटीएम की मांग उठी. इस पीएनबी के प्रतिनिधि ने भी कहा कि हमारी बैंक का एटीएम जल्द पुलिस लाइन में खुलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement