21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परषिद चुनाव के लिए बनेगा फोटो युक्त पहचान पत्र

– विधान परिषद चुनाव में फर्जीवारा रोकने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दिया निर्देश – मुखिया संघ के शिकायत पर आयुक्त ने लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव को लेकर फोटो पहचान पत्र बनाने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है. मुखिया […]

– विधान परिषद चुनाव में फर्जीवारा रोकने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को दिया निर्देश – मुखिया संघ के शिकायत पर आयुक्त ने लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव को लेकर फोटो पहचान पत्र बनाने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है. मुखिया संघ की शिकायत पर आयुक्त ने फर्जीवारा रोकने के लिए यह कदम उठाया है. जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में मुखिया संघ का आवेदन का हवाला देते हुए बताया गया है कि आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए स्थानीय निकाय क्षेत्र के होने वाले चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए मुखिया संघ ने कई सुझाव भी दिये है. जिसमें मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाये. लोक सभा व विधान सभा चुनाव की तरह फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की जाये. इसके साथ ही मतदाता सूची में मतदाताओं के शैक्षणिक स्तर को भी दर्ज किये जाने की मांग की गई है. पंचायत स्तरीय चुनाव में प्रत्याशी के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय जो साक्षरता की स्थिति दर्ज की गई है उसी के रूप में उसे दर्ज किया जाये. जानकारी हो की चुनाव से पूर्व मतदाताओं के प्रमाण पत्र जमा कर खरीद फरोख्त की लगातार शिकायत के बाद मुखिया संघ 23 मार्च को आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें