फोटो : दीपक. 20 स 22- डीएम कार्यालय में मांगों का सौंपा ज्ञापन- मांझी सरकार के निर्णय को लागू करने की मांगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरवर्षों से लंबित मामलों के निदान के लिए बुधवार को गृह रक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय मेन गेट के समक्ष जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सैकड़ों गृह रक्षक शामिल हुए. बाद में मृत्युंजय कुमार व कार्यकारी सचिव मनोज चौघरी ने संघ की ओर से डीएम कार्यालय में मांगों का ज्ञापन सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार से गृह रक्षकों की वर्षों से मांग है. जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए केंद्रीय स्तर से लेकर जिला स्तरीय आंदोलन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने दो-दो बार इस बाबत घोषणा भी की, लेकिन राज्य सरकार ने इसे लागू नहीं किया. उन्होंने जीतन राम मांझी सरकार में लागू किये गये प्रस्ताव को फिर से लागू करने की मांग की है. कहा, सरकार जबतक उनकी मांगों को नहीं मानती, गृह रक्षक आंदोलन करते रहेंगे. धरना देने वालों में कार्यकारी जिला सचिव सत्येंद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष उषमेद कुमार, संगठन सचिव सीताराम झा, कार्यालय सचिव सुनील कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, बैद्यनाथ राय, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार मिश्र, विनोद कुमार, पवन कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, विनय कुमार रामदेव सहनी सहित दर्जनों गृह रक्षक उपस्थित थे.
Advertisement
समाहरणालय पर होमगार्ड का धरना
फोटो : दीपक. 20 स 22- डीएम कार्यालय में मांगों का सौंपा ज्ञापन- मांझी सरकार के निर्णय को लागू करने की मांगसंवाददाता, मुजफ्फरपुरवर्षों से लंबित मामलों के निदान के लिए बुधवार को गृह रक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय मेन गेट के समक्ष जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement