17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में 25 हजार घूस लेती पकड़ी गयी बीइओ

मुजफ्फरपुर : निगरानी टीम ने साहेबगंज की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गायत्री सिन्हा को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ मंगलवार सुबह दबोच लिया. टीम के सदस्यों ने शिक्षा पदाधिकारी के पुत्र राजा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों से पटना में पूछताछ की जा रही थी. बुधवार को निगरानी शिक्षा […]

मुजफ्फरपुर : निगरानी टीम ने साहेबगंज की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गायत्री सिन्हा को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ मंगलवार सुबह दबोच लिया. टीम के सदस्यों ने शिक्षा पदाधिकारी के पुत्र राजा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों से पटना में पूछताछ की जा रही थी. बुधवार को निगरानी शिक्षा पदाधिकारी को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, जहां उसे उसे जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, साहेबगंज प्रखंड में जगदीशपुर मध्य विद्यालय है. वहां के प्राचार्य नवल किशोर राम ने एक अप्रैल को निगरानी में शिकायत दर्ज करायी कि साहेबगंज की बीइओ उनसे मध्याह्न् भोजन, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का पैसा निर्गत करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांग रही है.
शिकायत दर्ज होने पर निगरानी टीम ने मामले का सत्यापन कराया. जांच में मामला सत्य पाया गया. शिक्षा पदाधिकारी ने प्राचार्य से एक माह के अंदर 50 हजार रुपये जमा करने को कहा था. बुधवार को 25 हजार की पहली किस्त लेकर उन्हें बैरिया के कृष्ण मोहन नगर आवास पर बुलाया गया था. गायत्री सिन्हा कृष्ण मोहन नगर के रामनरेश महतो के मकान में एक माह 13 दिन से रह रही थी.
शिकायत के बाद निगरानी के डीएसपी पीएन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर किरण पासवान, महेश प्रसाद सिंह,अरुण कुमार सिंह, एएसआइ बच्ची देवी सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया. मंगलवार को पौने आठ बजे प्राचार्य ने जैसे ही शिक्षा पदाधिकारी को घूस की रकम दी, टीम के सदस्यों ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. उनके पास से हजार-हजार के 25 नोट बरामद कर लिये गये. शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्त में लेने पर उसके पुत्र राजा ने आनाकानी की, जिस पर उसे भी हिरासत में ले लिया गया.
पहले भी लगे हैं आरोप
बताया जाता है कि वह अपनी मां का सारा डील करता था. इधर, प्राचार्य का कहना था कि शिक्षा पदाधिकारी के बार-बार दबाव देने पर वह काफी गिड़गिड़ाये कि वह महादलित शिक्षक है. इस तरह से पैसे के लिए प्रताड़ित करना उचित नहीं है. लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. बताया जाता है कि गायत्री सिन्हा पर पूर्व में भी कई बार आरोप लग चुके हैं, जिसकी विभाग की ओर से जांच करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें