– रिटायर कर्मचारियों के सेवांत लाभ का करीब दस करोड़ है बकाया – निगम में प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी संवाददाता, मुजफ्फरपुरबकाया भुगतान की मांग को लेकर पेंशनभोगी कर्मचारियों ने मंगलवार नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. शुक्रवार को रिटायर कर्मचारियों की आम सभा बुलायी गयी है. इसमें आगे की रणनीति बनेगी. सोमवार से कमिश्नर के समक्ष रिटायर कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ सकते हैं. संघ के नेता राज किशोर सिंह ने कहा कि पेंशनभोगी कर्मचारियों का करीब दस करोड़ रुपये सेवांत लाभ का बकाया है. नगर आयुक्त बार-बार सिर्फ आश्वासन देते हैं लेकिन भुगतान अबतक नहीं किया गया है. पेंशनभोगी कर्मचारियों का आरोप है कि निगम जानबूझकर उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है. मुद्रांक शुल्क की राशि को वेतन मद में खर्च करना था. इससे पेंशनभोगी कर्मचारियों के बकाया भुगतान की बात चल रही थी, लेकिन मेयर व नगर आयुक्त मिलीभगत कर उस राशि को विकास के नाम पर बंदरबांट करने में जुटे हैं.
Advertisement
आमरण अनशन करेंगे निगम के रिटायर कर्मी
– रिटायर कर्मचारियों के सेवांत लाभ का करीब दस करोड़ है बकाया – निगम में प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी संवाददाता, मुजफ्फरपुरबकाया भुगतान की मांग को लेकर पेंशनभोगी कर्मचारियों ने मंगलवार नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. शुक्रवार को रिटायर कर्मचारियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement