मुजफ्फरपुर : पांच दिनों से एसकेएमसीएच में इलाज रत एक अभियुक्त सोमवार की रात हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही डयूटी में तैनात चौकीदारों के हाथ-पांव फूल गये. उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन देर रात तक कुछ सुराग हाथ नहीं लग पाया था.
जानकारी के अनुसार, प्रेम-प्रसंग में लड़की को लेकर फरार होने के मामले में देवरिया पुलिस ने कुछ दिन पहले रामाकांत पासवान को गिरफ्तार किया था. वह मोहब्बतपुर गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के पूर्व ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी थी, जिससे वह जख्मी हो गया था.