21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर पहुंची दो लेखिकाओं के सम्मान में गोष्ठी

फोटो दीपक 44लेखिका गीताश्री व कविता के आगमन पर जुटे साहित्कारलेखिकाओं ने साझा किया साहित्य लेखन का अनुभववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लेखन में मुकाम बना चुकीं शहर की दो लेखिकाओं के आगमन पर उनके सम्मान में शुक्रवार को गोष्ठी आयोजित की गयी. एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में […]

फोटो दीपक 44लेखिका गीताश्री व कविता के आगमन पर जुटे साहित्कारलेखिकाओं ने साझा किया साहित्य लेखन का अनुभववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : लेखन में मुकाम बना चुकीं शहर की दो लेखिकाओं के आगमन पर उनके सम्मान में शुक्रवार को गोष्ठी आयोजित की गयी. एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कवयित्री व लेखिका गीता श्री व कविता ने साहित्य लेखन के अनुभवों को साझा किया. स्त्री होने का मतलब विषय पर आयोजित परिचर्चा में लेखिकाओं ने लेखन में महिलाओं के समक्ष चुनौतियों की चर्चा की. इस मौके पर कवि गोष्ठी भी आयोजित की गयी. जिसमें गीता श्री ने एक अच्छी नींद के लिए, डॉ रश्मिरेखा ने पानी का कैनवास, डॉ पूनम सिंह ने जहां खत्म हो जाता है सब कुछ, डॉ ममता रानी ने मैं एक अकेली, डॉ भावना ने गजलें, मीनाक्षी मीनल ने यह कैसा गठबंधन, डॉ पंकज कर्ण ने पानी पर अंगारे चलते, श्यामल श्रीवास्तव ने बदल रही स्त्रियां, डॉ आरती ने पशुवत आदमी कविताओं का पाठ किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता रानी ने किया. इस मौके पर डॉ रमेश ऋतंभर, डॉ अमृता मजूमदार, डॉ नलिन विलोचन सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें