मुजफ्फरपुर: राज्य स्वास्थ्य समिति के सपोर्टिग एजेंसी बी टास्क बेहतर इलाज का गुर बतायेगा. गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित हेल्थ वर्क शॉप में बी टास्क के पदाधिकारियों ने कमिश्नर अतुल प्रसाद के समक्ष स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चलाये जा रहे योजनाओं का प्रजेटेंशन किया. पदाधिकारियों ने बताया कि एजेंसी बिहार सरकार के […]
मुजफ्फरपुर: राज्य स्वास्थ्य समिति के सपोर्टिग एजेंसी बी टास्क बेहतर इलाज का गुर बतायेगा. गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित हेल्थ वर्क शॉप में बी टास्क के पदाधिकारियों ने कमिश्नर अतुल प्रसाद के समक्ष स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चलाये जा रहे योजनाओं का प्रजेटेंशन किया.
पदाधिकारियों ने बताया कि एजेंसी बिहार सरकार के साथ मिल कर पीने का पानी, पोषण व साफ सफाई के लिए कार्ययोजना के तहत काम कर रहा है.
इसी के अंतर्गत एसकेएमसीएच में स्किल लैब बनाया गया है. इसमें एएनएम को ट्रेनिंग दी जाती है. खास कर महिलाओं के प्रसव से जुड़ी मसले को बताया जाता है. इस क्रम में हेल्थ वर्कर के कार्य का मूल्यांकन भी किया जाता है. कमिश्नर ने पदाधिकारियों को कई महत्व पूर्ण सुझाव दिया. उन्होंने ग्रामीण इलाके में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए उन्नत किस्म का चापाकल लगाने को कहा. महिलाओं के अत्याचार के मामले में आयुक्त ने एजेंसी को प्लान बनाने को कहा. इस पर पदाधिकारियों ने बताया की पीड़ित महिलाओं के लिए बेगूसराय में एसओएस विलेज बनाया गया है.
अस्पतालों का होगा मूल्यांकन
बी टास्क एजेंसी जिले के तीन अस्पतालों के मेडिकल यूनिट को अपग्रेड करेगा. सदर अस्पताल, पीएचसी व रेफरल अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने के बाद इसका मूल्यांकन होगा. चिकित्सा सुविधा का 75 प्रतिशत मानक पूरा होने पर एजेंसी पांच हजार प्रति बेड के हिसाब से सलाना अनुदान देगी.