मुजफ्फरपुर: जनशिकायत का निष्पादन नहीं करने वाले आधा दर्जन अधिकारियों का वेतन बंद करते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जवाब – तलब किया है. वहीं गायघाट के बीडीओ को 11 जून के जनता दरबार में सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. प्रखंड के बाघाखाल निवासी रामजनी साह की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर यह आदेश दिया गया है. कई मामले में विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश भी दिया गया है.
पुराने मामले के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गयी. मुशहरी अंचल के सरैयागंज निवासी कन्हाई प्रसाद के मामले में अंचलाधिकारी का वेतन बंद होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं दिये जाने पर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया. बोचहां प्रखंड बल्थी रुसुलपुर ग्राम के सफाउर रहमान के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पर आरोप पत्र गठित करने की अंतिम चेतावनी दी गयी. कुढ़नी प्रखंड के चकिया पंचायत के राशन किरासन वितरण में कालाबाजारी की शिकायत उदय कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने किया.
ग्रामीणों ने पीडीएस विक्रेता बसंत कुमार पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मनमाने तरीके से राशन-किरासन का वितरण करते हैं. विरोध करने पर राशन नहीं देने की धमकी दी जाती है. एसडीओ पश्चिमी को जांच का आदेश दिया गया.