मुशहरी. थाना क्षेत्र के रोहुआ आपूछ गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने मिट्टी लदे लगभग 40 ट्रैक्टर रोक कर हंगामा किया. ग्रामीण नान्टून चौक, मुशहरी व रजवाड़ा ढाव में बूढ़ी गंडक नदी के बालू खनन में लगे ट्रैक्टर से उड़ती धूल व लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आक्रोशित हैं. मौके पर ग्रामीण गुड्डू सिंह, लाल बाबू राय, रामबाबू राय, मुरारी सिंह आदि लोगों ने बताया कि अहले सुबह से ट्रैक्टर की आवाजाही शुरू हो जाती है. बालू लदे ट्रैक्टर के टेलर पर तिरपाल नहीं बिछा होता है. इससे इतनी धूल उड़ती है कि घर का खिड़की दरवाजा बंद रखने के वाबजदू घर धूल से भर जाता है. खाना बनाना मश्किल होता है. विछावन पर धूल भरा रहता है. गांव के अधिकांश लोग लगातार बीमार रहते हैं. एक दर्जन से अधिक लोग दमा की बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. उधर बालू के एवज में ठेकेदार प्रतिदिन ट्रैक्टर वालों से 35 से 50 हजार की वसूली कर रहे हैं. ग्रमीणों ने कहा कि मुख्य अभिकर्ता उमेश राम व उनके लोगों से सड़क पर पानी पटवाने व टेलर को तिरपाल से ढकने के के लिए कई बार कहा गया, लेकिन अभिकर्ता ने ध्यान नहीं दिया. इधर तीन घंटे तक ग्रामीण टै्रक्टर को रोके रखा. लेकिन मौके पर न तो पुलिस पहुंची न ही खनन विभाग के कोई अधिकारी. अंत में टै्रक्टर चालक मिट्टी को रोहुआ मट परिसर में गिरकर ट्रैक्टर लेकर चले गए.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुशहरी में ग्रामीणों ने 40 ट्रैक्टर रोका
मुशहरी. थाना क्षेत्र के रोहुआ आपूछ गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने मिट्टी लदे लगभग 40 ट्रैक्टर रोक कर हंगामा किया. ग्रामीण नान्टून चौक, मुशहरी व रजवाड़ा ढाव में बूढ़ी गंडक नदी के बालू खनन में लगे ट्रैक्टर से उड़ती धूल व लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आक्रोशित हैं. मौके पर ग्रामीण गुड्डू सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement