मंगलवार की शाम अंतिम मेधा सूची के प्रकाशन से पूर्व महापौर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग व नगर आयुक्त की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें जितने भी आवेदन पर आपत्ति दर्ज थे, सभी आपत्तियों का निराकरण करते हुए विषयवार मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. हालांकि, काउंसेलिंग की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है.
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि काउंसेलिंग की तिथि शिक्षा विभाग से दिशा-निर्देश मिलने के बाद निर्धारित की जायेगी. बैठक में मुख्य रू प से डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरिनारायण पासवान के अलावा शिक्षक नियोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.