शनिवार रात जब सुनील अपने हिस्से का पैसा मांगने गुड्डू के पास पहुंचा तो वह पैसा देने से इनकार कर दिया व मारपीट कर घर पहुंच गया. इसके बाद परिजन सुनील को सदर अस्पताल ले गये. वजहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएसमसीएच रेफर कर दिया.
वहां पर चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस का कहना है कि सुनील को जख्मी स्थिति में एसकेएमसीएच में भरती कराया था. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मां के बयान पर गुड्ड सिंह को आरोपित बनाया गया है. मृतक की मां के बयान को काजी मोहम्मदपुर थाना भेजा जा रहा है.