रक्सौल कार्यालय से प्रेषित खबरें. . . . . ।रामगढ़वा . बिहार दिवस की तैयारी को लेकर स्थानीय बीआरसी के सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्देश बीइओ के द्वारा दिया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर बच्चों की प्रभात फेरी निकाला जाना है. इसके साथ ही विद्यालय परिसर के साथ-साथ किचेन, शौचलय की सफाई करनी है. शाम के वक्त निश्चित तौर पर दीप प्रज्जवलन करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही पोषक क्षेत्र के अनामाकिंत बच्चो के अभिभावको को अपने-अपने विद्यालय में भेजने के लिए संकल्प दिलाने के साथ-साथ खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया. मौके पर हरिनारायण पंडित, अशोक कुमार मिश्र, श्रीनिवास प्रसाद, मो0 तुफैल, विनित कुमार, सच्चिदानंद ठाकुर, नरेन्द्र पांडेय, धीरज पांडेय, सुनिल श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह, विनय कुमार झा, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. 23 लाभुकों को मिली कन्या विवाह योजना की राशिफोटो फाइल 21 रक्स 5 में कन्या विवाह योजना के लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण करते प्रखंडकर्मी. रामगढ़वा . प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 23 लाभार्थियों के बीच एक लाख पन्द्रह हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया. इस योजना के अंतर्गत शोभा कुमारी, कुमारी सबिता, कुमारी रिना, कुमारी सुगांध सहित अन्य आवेदको के बीच 5 हजार की राशि चेक के माध्यम से दी गयी. मौके पर प्रखंड नाजिर धु्रव नारायण तिर्की, पंचायत सचिव वकिल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार दिवस की सफलता को लेकर चर्चा
रक्सौल कार्यालय से प्रेषित खबरें. . . . . ।रामगढ़वा . बिहार दिवस की तैयारी को लेकर स्थानीय बीआरसी के सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्देश बीइओ के द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement