18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानाघाट मामले की शिकार नन की हालत ठीक, दी जा सकती है छुट्टी : अस्पताल अधीक्षक

कु ल शब्द : : 286जसजसअत्यावश्यक .रानाघाट प्रादे 15नन रानाघाट, 19 मार्च :भाषा: रानाघाट उपमंडल अस्पताल ने आज कहा कि गत शनिवार को नदिया जिले में डकैतों के कथित सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी बुजुर्ग नन अब ठीक हैं और उन्हें छुट्टी दी जा सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय कॉन्वेन्ट के अधिकारियों को करना है. […]

कु ल शब्द : : 286जसजसअत्यावश्यक .रानाघाट प्रादे 15नन रानाघाट, 19 मार्च :भाषा: रानाघाट उपमंडल अस्पताल ने आज कहा कि गत शनिवार को नदिया जिले में डकैतों के कथित सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी बुजुर्ग नन अब ठीक हैं और उन्हें छुट्टी दी जा सकती है, लेकिन अंतिम निर्णय कॉन्वेन्ट के अधिकारियों को करना है. अस्पताल के अधीक्षक एके मंडल ने कहा, ”अस्पताल प्रशासन उन्हें छुट्टी देने की स्थिति में है लेकिन कॉन्वेन्ट के अधिकारियों ने हमें अपने अंतिम निर्णय के बारे में सूचित नहीं किया है.” अधीक्षक ने कहा कि सिस्टर सुपीरियर की जांच के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने उनकी जांच कर ली है और नन अपना भोजन एवं दवाएं ले रही हंै. कल कैथोलिक कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बेसेलियोस कार्डिनल क्लीमिस ने 71 वर्षीय नन से मुलाकात की थी और उनके साथ अस्पताल में प्रार्थना की थी. गंगनापुर पहुंचने के तुरंत बाद कार्डिनल अन्य ननों को नैतिक समर्थन देने के लिए उनसे मिलने कॉन्वेन्ट गए थे। फिर उन्होंने अस्पताल में नन से मुलाकात की. उन्होंने कहा था, ”इंसाफ प्रत्यक्ष तौर पर दिखना चाहिए और इस तरह का कृत्य दोबारा नहीं होना चाहिए। हम व्यक्तिगत तौर पर यहां घटी घटना के बारे में जानने के लिए आए हैं.” इंसाफ की मांग के जोर पकड़ने और दोषियों के अभी भी पकड़ से बाहर होने के कारण कल पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था.जारी भाषाश्वेता नेत्रपाल प्रादे1503191313 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें