हॉस्टल के सामने स्थित खेल मैदान की हालत भी खराब है. करीब ढ़ाई घंटे तक अधिकारी छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे.
प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने कुलपति के बारह होने व खुद के पास वित्तीय अधिकार नहीं होने का हवाला भी दिया. पर छात्र नहीं मानें. उल्टे पीजी फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट, फिश एंड फिशरीज के फाइनल इयर में नामांकन में देरी का मुद्दा उठा कर उन्हें घेरने की कोशिश करने लगे. आखिर में अधिकारियों ने छात्रों से दस दिनों का समय मांगा. उनका तर्क था कि इस दौरान वे कुलपति से मंजूरी लेकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. छात्र इस पर सहमत हुए. हालांकि इसके कारण विवि में दिन भर काम-काज ठप रहा.
Advertisement
गुस्साए छात्रों ने बंद कराया विश्वविद्यालय
मुजफ्फरपुर:बीआरए बिहार विवि में बुधवार को पीजी ब्वॉयज हॉस्टल-तीन के छात्रों ने जम कर हंगामा किया. वे हॉस्टल की विभिन्न समस्याओं को लेकर नाराज थे. आक्रोशित छात्रों ने न सिर्फ विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये, बल्कि कर्मचारियों को भी कार्यालय से निकाल दिया. प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को बंद कर वे प्रदर्शन करने […]
मुजफ्फरपुर:बीआरए बिहार विवि में बुधवार को पीजी ब्वॉयज हॉस्टल-तीन के छात्रों ने जम कर हंगामा किया. वे हॉस्टल की विभिन्न समस्याओं को लेकर नाराज थे. आक्रोशित छात्रों ने न सिर्फ विवि प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये, बल्कि कर्मचारियों को भी कार्यालय से निकाल दिया. प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को बंद कर वे प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण व अन्य अधिकारियों के साथ भी बहस की. छात्र समस्याओं का निष्पादन होने तक विवि बंद रखने की बात अड़े थे.
छात्रों का आरोप था कि हॉस्टल में पेयजल का संकट है. पूर्व में लगे वाटर कूलर खराब हैं. कॉमन रू म में बैठने के लिए कुरसियां नहीं है. हॉस्टल के आसपास रौशनी की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आये दिन छात्रों के साथ छिनतई की घटना होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement