21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच:: आर्थों ओटी में लगी आग

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच स्थित हड्डी विभाग के ऑपरेशन थिएटर(आर्थों ओटी) में बुधवार रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसके बाद वहा अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में लाइन काट कर आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद ओटी की स्थिति सामन्य हो सकी. रात नौ बजे ओटी से धुंआ निकल रहा था. वहां […]

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच स्थित हड्डी विभाग के ऑपरेशन थिएटर(आर्थों ओटी) में बुधवार रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसके बाद वहा अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में लाइन काट कर आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद ओटी की स्थिति सामन्य हो सकी. रात नौ बजे ओटी से धुंआ निकल रहा था. वहां तैनात नर्स सुनीला ने अस्पताल प्रबंधक को मामले की जानाकरी दी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधक आनन-फानन में मौके पर बिजली मिस्त्री के साथ पहुंचे व मेन स्वीच से लाइन काट कर आग पर काबू पाया. इसे विभाग में एक घंटा से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रहा. वहीं, आग लगने से कई बिजली के उपकरण जल कर राख हो गया. नर्स ने बताया कि वह ओटी में ड् यूटी कर रही थी. तभी बिजली के बोर्ड से धुंआ निकलते देखा. वह भाग कर अस्पताल प्रबंधक को मामले की जानकारी दी. मौके पर भगदड़ जैसा माहौल हो गया था. उसने बताया कि अस्पताल में बड़ा हदसा होने से बच गया. आगजनी के बाद विभाग में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि, जनवरी माह में नर्सिंग होस्टल के मोटर रूम में बिजली का शॉट सर्किट होने से आग लग गयी थी. लेकिन, इसके बाद भी एसकेएमसीएच प्रबंधन नहीं चेत सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें