23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंभु समेत आठ कैदी दूसरी जेलों में भेजे गये

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारागार में बंद शंभु सिंह समेत आठ कैदियों को मंगलवार की देर रात दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी शंभु सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्ट सिंह, रजनीश कुमार को गया सेंट्रल जेल भेजा गया है, जबकि भारती […]

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारागार में बंद शंभु सिंह समेत आठ कैदियों को मंगलवार की देर रात दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी शंभु सिंह, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्ट सिंह, रजनीश कुमार को गया सेंट्रल जेल भेजा गया है, जबकि भारती को भागलपुर भेजा गया है.

देर रात नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह सहित कई थानाध्यक्ष जेल पहुंच कर कैदियों को भेजने तक जमे रहे. दूसरे जेल में ट्रांसफर की बात को काफी गोपनीय रखा गया था. केंद्रीय कारा के अधीक्षक इ. जितेंद्र कुमार ने दस विचाराधीन कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा की थी, जिसमें शंभु सिंह, पवन भगत का शागिर्द सुमन श्रीवास्तव, अरविंद कुमार राय, रजनीश कुमार, अभिषेक उर्फ बिट्ट , जुगनू सिंह, नक्सली भारती, प्रवेश कुमार मिश्र, दशरथ राम व चंदन जी शामिल थे.

हमले में जख्मी जुगनू व सुमन श्रीवास्तव को नहीं भेजा जा सका है. सभी कैदियों को पटना के बेऊर समेत अन्य जेलों में भेजा गया है. 10 मार्च को आइजी प्रेम सिंह मीणा जेल में जांच के लिए आये थे. यह भी कहा जा रहा था कि अगर उसी दिन कैदी दूसरे जेल में चले जाते तो कोर्ट बिल्डिंग में गोलीबारी की घटना नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें