-आधे पुलिस कर्मी को तत्काल बदलने का निर्देश -दंगा निरोधी दस्ते के 13 जवान की तैनाती -पेशी के बाद लौटने वाले बंदियों की तलाशी -एसएसपी ने किया कोर्ट हाजत का निरीक्षण फोटो भी माधव वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र मंगलवार की दोपहर हाजत का निरीक्षण करने पहुंचे. हाजत के सामने बड़ी संख्या में बंदियों से मिलने वाले लोगों को देख प्रभारी आरके दास की जम कर क्लास ली. उन्होंने हाजत प्रभारी को अविलंब बंदियों के परिजनों को हटाने को कहा. उन्हें चेतावनी दी गयी कि अगर बुधवार से पेशी के दौरान बंदियों से मिलने या कोई सामान देने की बात सामने आयी तो निलंबित होने के लिए तैयार रहे. एसएसपी ने कोर्ट परिसर में अवैध तरीके से दुकान लगाने पर आपत्ति जताते हुए उसे खाली कराने को कहा. एसएसपी ने बताया कि कोर्ट हाजत की डयूटी में तैनात आधे सिपाही को बदल दिया गया है. कुछ दिन के अंतराल पर बाकी सिपाही को भी बदल दिया जायेगा. वही हाजत की सुरक्षा के लिए अलग से दंगा निरोधी दस्ते के 13 जवानों की तैनाती हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ की गयी है. पेशी के बाद लौटने वाले प्रत्येक बंदी के तलाशी लेने को कहा गया है. साथ ही हाजत में तैनात सिपाहियों को भी चेतावनी दी गयी है. बताया जाता है कि हाजत डयूटी में कई साल से पुलिस कर्मी जमे है. कई बार उन पर पैसे लेकर बंदियों को शराब पिलाने का भी आरोप लगा है. पेशी के बाद कई बंदी खाने-पीने की सामान लेकर जेल लौटते है. इसी क्रम में कई बार बंदियों के भाग जाने की घटना भी सामने आयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बदले गये हाजत के पुलिस कर्मी,प्रभारी को फटकार
-आधे पुलिस कर्मी को तत्काल बदलने का निर्देश -दंगा निरोधी दस्ते के 13 जवान की तैनाती -पेशी के बाद लौटने वाले बंदियों की तलाशी -एसएसपी ने किया कोर्ट हाजत का निरीक्षण फोटो भी माधव वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र मंगलवार की दोपहर हाजत का निरीक्षण करने पहुंचे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement