मुजफ्फरपुर : जंकशन पर रविवार को पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्रियों ने हंगामा किया. बताया जाता है कि ट्रेन के एसी टू टायर कोच की जगह थ्री एसी का कोच लगाया गया था. प्लेटफार्म पर ट्रेन के खड़ी होते ही यात्रियों ने हंगामा कर दिया. यात्रियों को पैसे लौटाने की बात कह कर किसी तरह उन्हें समझा–बुझा कर शांत कराया गया.
सुधाशुं बने नये सीडीओ
जंकशन स्थित कोचिंग डिपो अधिकारी के पद पर रविवार को सुधाशुं मल्लिक ने ज्वाइन किया है. वे इसके पूर्व धनबाद में तैनात थे. विभागीय परीक्षा पास करने के बाद सीडीओ के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग है.
निलंबित सिपाही के खिलाफ जांच शुरू
आरपीएफ के निलंबित सिपाही विकास के खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि वेंडरों के बयान के बाद उस पर लगे आरोप के साक्ष्य मिले है. जीआरपी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पर्यवेक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.