Advertisement
गौशाला की जमीन पर मिट्टी भरने से हंगामा
मुजफ्फरपुर: गौशाला की लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार की दोपहर हंगामा कर दिया. गौशाला रोड से रामबाग की ओर जाने वाली सड़क को टायर जला कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाने के जमादार शंभु शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे, लोगों को समझा-बुझा कर […]
मुजफ्फरपुर: गौशाला की लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर मिट्टी भराई को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार की दोपहर हंगामा कर दिया. गौशाला रोड से रामबाग की ओर जाने वाली सड़क को टायर जला कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मिठनपुरा थाने के जमादार शंभु शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे, लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. हालांकि देर शाम तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
जानकारी के अनुसार, गौशाला की डेढ़ बीघा जमीन रामबाग रोड में है. उस जमीन पर गौशाला का तालाब था. पूर्व पार्षद व भाजपा नेता विशेश्वर प्रसाद शंभु ने बताया कि इस जमीन को लीज पर गल्र्स हॉस्टल बनाने के लिए एक स्कूल को दे दिया गया है. पूर्व से उस स्कूल के लड़के से मोहल्ले वासी परेशान रहते है. इसी क्रम में रविवार को गौशाला के प्रभारी कृष्ण मुरारी भरतिया कई स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर मिट्टी भराने पहुंचे, जिसे देख आसपास के लोग उग्र हो गये. आक्रोशित लोगों को देख सभी फरार हो गये. लोगों ने रामबाग रोड को टायर जला कर जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंच कर रोड जाम हटवाया. मोहल्ले के ही अरूण सिंह, राजीव लोचन सिंह, श्याम , राजेंद्र साह, पप्पू, नारायण जी, मनमन जी, बबलू झा सहित अन्य लोगों ने कहा कि 125 साल से यहां पर तालाब था. उनलोगों ने डीएम से तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement