मुजफ्फरपुर: हिंदुस्तान आवाम मोरचा का गरीब स्वाभिमान रैली नहीं, रैला होगा. मांझी के समर्थकों पर पूरे देश की नजर होगी. मुजफ्फरपुर की धरती से सूबे में परिवर्तन का शंखनाद होगा. रैली में शामिल होने के लिए लोगों में गजब का उत्साह है. यह बातें सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने परिसदन मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. श्री सिंह ने कहा कि राज्य में यह पहली बार होगा कि जाति – धर्म से ऊपर उठ कर लोग किसी नेता को सुनने के लिए खड़े होंगे.
उन्होंने कहा कि मांझी ने अपने कम दिन के शासन में सभी वर्ग के गरीबों का दिल जीतने का काम किया, लेकिन यह बात नीतीश कुमार को रास नहीं आया. कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने रैली की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम मांझी का स्वागत गाजे – बाजे के साथ होगा. फकुली से पुलिस लाइन तक 51 तोरण द्वार बनाये गये हैं. रैली में उच्च वर्ग के लोगों की जोरदार भागीदारी होगी. अजीत कुमार ने श्री मांझी को उच्च वर्ग के लोगों का हिमायती बताते हुए कहा कि वे सवर्ण को भी आरक्षण देने के पक्ष में थे. लेकिन नीतीश कुमार तो सवर्ण आयोग गठित कर उच्च वर्ग के लोग को बहलाने का काम किया.
ऐतिहासिक होगी किसान-नौजवान महारैली : मीनापुर. रालोसपा प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को बहवल बाजार चौक पर हुई.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभु कुशवाहा ने की. बैठक में पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रालोसपा की ओर से आहूत किसान-नौजवान महारैली की सफलता पर विचार किया गया. मीनापुर के प्रत्येक पंचायत से दो बड़ी वाहन रैली के लिए खुलेगी. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि महारैली ऐतिहासिक होगी. बैठक को चंदन कुशवाहा, धीरेंद्र कुमार सिंह, दिनेश पुष्पम, राकेश आजाद, देवेंद्र कुशवाहा, संजीत कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, अवधकिशोर प्रसाद, विनय कुमार व ललन कुमार गुप्ता ने संबोधित किया.
सरैया. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर जितेंद्र सिंह राजू, प्रेम कुमार गुप्ता, उमेश राम आदि थे. सकरा. हिंदुस्तान अवाम पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रैली में क्षेत्र से पांच हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. मौके पर पंसस अजरुन मांझी, संजीत मांझी, संजय राम, मनोज राम, महेंद्र पासवान, रंजीत मांझी आदि मौजूद थे.
मड़वन. पुलिस लाइन में 16 मार्च को होने वाले हम पार्टी की रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न पंचायतों में बैठक हुई. बैठक में रैली की सफलता के लिए काफी संख्या में पहुंचने की अपील की गयी. रक्सा पंसस अरविंद कुमार सिंह रूपवारा में पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, रौतिनिया में रामबालक ओझा, मड़वन में पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह रेपुरा में दिनेश ठाकुर पकड़ी में अजय चौधरी अध्यक्षता में एक बैठक हुआ.
कुढ़नी. मुजफ्फरपुर के पुलिस लाइन में हिंदुस्तान अवाम मोरचा की सोमवार को होने वाले रैली की सफलता को लेकर संयोजक रत्नेश पटेल ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर प्रभाष सिंह, मुखिया किशुन मांझी, मनोज मांझी, मो अनवारु ल आदि मौजूद थे. सामाजिक न्याय मोरचा की बैठक रविवार को बंगरा वंशीधर गांव स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने की. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष नवल किशोर सिंह कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, आशा देवी शर्मा, रणवीर कुमार सिंह, बीके राम, रंजीत कुशवाहा आदि मौजूद थे.