-गिरफ्तार पांच आरोपितों को भेजा जेल-लूट में शामिल स्कॉर्पियो को बेचा-मोतिहारी जेल में रची गयी लूट की साजिश -धुव्र साह गिरोह का हाथ मनियारी. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मारकन डायवर्सन के पास परचून लदे ट्रक लूट के माल को नेपाल में भी बेचा गया गया है. इस बात का खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े पांचों आरोपित ने किया है. रविवार की देर शाम पांच आरोपितों को मनियारी पुलिस ने जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तारी की गयी थी. कोर्ट में पेशी के दौरान पांचों आरोपितों के मोबाइल सर्विलांस की सीडी भी सौंपी गयी है. गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर पांच बंडल कपड़ा भी बरामद किया गया है. पकड़े गये नौशाद व संतोष ने बताया कि लूट के बाद माल को उनलोगों ने नेपाल में भी खपाया था. यहीं नहीं, घटना में इस्तेमाल की गयी स्कॉर्पियो को बेच दिया गया. हालांकि गिरोह के अभी कई सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है. पुलिस ने माल खपाने में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि घटना में शामिल धु्रव साह गिरोह चार शातिर अपराधी अभी भी बाहर है. मोतिहारी जेल से ही ट्रक लूट की साजिश रची गयी थी. पुलिस ने अब तक पूर्वी व पश्चिमी चंपारण ने मुकेश, संतोष, नौशाद, वेदानंद, लालबाबू को गिरफ्तार किया है. यहां बता दें कि कांटी में भी दो ट्रक लूट की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया था. हाजीपुर से काफी मात्रा में लूटे गये कपड़ा को जब्त कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनियारी ट्रक लूट का माल नेपाल में बेचा
-गिरफ्तार पांच आरोपितों को भेजा जेल-लूट में शामिल स्कॉर्पियो को बेचा-मोतिहारी जेल में रची गयी लूट की साजिश -धुव्र साह गिरोह का हाथ मनियारी. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित मारकन डायवर्सन के पास परचून लदे ट्रक लूट के माल को नेपाल में भी बेचा गया गया है. इस बात का खुलासा पुलिस के हत्थे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement