Advertisement
300 उपभोक्ता नहीं लेंगे सब्सिडी वाली रसोई गैस
मुजफ्फरपुर : एक ओर जहां गैस सब्सिडी लेने के लिए गैस उपभोक्ताओं की भीड़ गैस एजेंसियों पर उमड़ रही है, वहीं दूसरी करीब 300 उपभोक्ताओं ने गैस सब्सिडी नहीं लेने का पांच नंबर फॉर्म भरकर शहर के विभिन्न एजेंसियों में जमा किया है. इसमें करीब पचास से अधिक उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन कंपनी व एजेंसी को […]
मुजफ्फरपुर : एक ओर जहां गैस सब्सिडी लेने के लिए गैस उपभोक्ताओं की भीड़ गैस एजेंसियों पर उमड़ रही है, वहीं दूसरी करीब 300 उपभोक्ताओं ने गैस सब्सिडी नहीं लेने का पांच नंबर फॉर्म भरकर शहर के विभिन्न एजेंसियों में जमा किया है. इसमें करीब पचास से अधिक उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन कंपनी व एजेंसी को मेल भेजा है.
सब्सिडी नहीं लेने के इच्छुक लोगों में शहर के चिकित्सक, अधिवक्ता, बैंक अधिकारी, व्यवसायी, निजी कंपनी में शीर्ष अधिकारी वर्ग के उपभोक्ता शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे उपभोक्ता भी शामिल हैं जिनके पास दो कनेक्शन हैं. इसमें वह एक कनेक्शन पर सब्सिडी लेंगे और दूसरे कनेक्शन पर नहीं.
कंपनी के अधिकारियों की मानें तो केवल शहरी क्षेत्र में गैस सब्सिडी नहीं लेने के लिए आवेदन जमा हुए हैं. शहरी क्षेत्र में आइओसीएल की आठ, एचपी की दो तथा बीपी की एक एजेंसी है. प्रत्येक एजेंसी में 20-30 के आसपास फॉर्म जमा हुए हैं. गैस सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लेने के लिए सर्वाधिक फॉर्म आइओसीएल की एजेंसी में जमा हुए हैं.
उम्मीद से कम जमा हुए फॉर्म
ऑयल कंपनी अधिकारी की मानें तो सरकार की इस योजना का मकसद जरूरतमंद लोगों को गैस सब्सिडी का लाभ देना था. जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं, उन्हें सब्सिडी की जरूरत नहीं है. लेकिन कंपनी को जितनी उम्मीद थी, उसके हिसाब से बहुत कम फॉर्म जमा हुए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम पांच से दस हजार के बीच लोग फॉर्म पांच जमा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement