17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच प्रधानाध्यापक बने डीडीओ

संवाददाता,मुजफ्फरपुर काफी हो हल्ला व विवाद के बाद जिले के पांच प्रखंडों में प्रधानाध्यापक को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) के लिए प्राधिकृत कर दिया गया. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि काफी छानबीन व जांच के बाद वरीय प्रधानाध्यापक को डीडीओ का प्रभार दिया गया है. वहीं पुराने बीइओ को डीडीओ के […]

संवाददाता,मुजफ्फरपुर काफी हो हल्ला व विवाद के बाद जिले के पांच प्रखंडों में प्रधानाध्यापक को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) के लिए प्राधिकृत कर दिया गया. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि काफी छानबीन व जांच के बाद वरीय प्रधानाध्यापक को डीडीओ का प्रभार दिया गया है. वहीं पुराने बीइओ को डीडीओ के प्रभार के आदेश को रद्द कर दिया गया. बता दें कि हाल ही में बीइओ को डीडीओ का प्रभार दिये जाने पर शिक्षक संघ की ओर से आपत्ति जतायी गयी थी. शिकायत पहुंचने पर मामले में डीएम ने अविलंब नियम के तहत वरीयता के अनुसार प्रधानाध्यापक को डीडीओ बनाये जाने का निर्देश दिया था. इनको मिला डीडीओ का चार्ज प्रधानाध्यापक चिह्नित मध्य विद्यालय रामा चौधरी (म.वि. जनाढ़ औराई) म.वि. औराई हिंदी दिलीप कुमार (म.वि. नरमा पूर्वी बोचहां)म.वि. बोचहां अरुण कुमार (उ.म.वि. बेरुआ, सकरा) म.वि. सकरा रामसेवक प्र. सिंह (उ.म.वि. बघनगरी सरैया)म.वि. मणिकपुर सरैया राम ईश्वर सिंह (उ.म.वि. पुपरी कुढ़नी) म.वि. दरियापुर कफेन कुढ़नी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें