21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: 15 मार्च को आयोजित बीपीएससी 56वीं से 59वीं पीटी (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए जिले में 34 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा की अवधि अपराह्न् बारह से दो बजे होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम व […]

मुजफ्फरपुर: 15 मार्च को आयोजित बीपीएससी 56वीं से 59वीं पीटी (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए जिले में 34 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा की अवधि अपराह्न् बारह से दो बजे होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर परीक्षा के शांतिपूर्ण संपन्न कराने का निर्देश दिया है. परीक्षा में 14 गश्ती दंडाधिकारी व छह उड़नदस्ता दल बनाया गया है. परीक्षा की अवधि अपराह्न् बारह से दो बजे तक होगी.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा : एलपी शाही इंटर कॉलेज पताही, मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट, दून सीनियर सेकेंड्री स्कूल, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ाघाट, एशियन स्कूल ब्रrापुरा, तिरहुत एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया विद्यालय, चैपमैन राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, दून पब्लिक स्कूल मझौलिया, डीएन हाइ स्कूल गोला रोड, आरबीबीएम कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, कॉमर्स कॉलेज गोला रोड, राजकीय जिला स्कूल पानी टंकी, एसआरटी स्कूल बुद्ध बिहार रौतिनिया, नारायण एजुकेशनल प्वाइंट चांदनी चौक, माड़वाड़ी उच्च विद्यालय, नवराष्ट्र इंटर कॉलेज पताही, लंगट सिंह कॉलेज, आबेदा हाई स्कूल पक्की सराय, राजकीय कृत राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय सिकंदरपुर, शांति निकेतन आवासीय बाल विद्यालय दरभंगा रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट, सुभाष चंद्र बोस हाई स्कूल यादव नगर, भगवानपुर, एसकेजे लॉ कॉलेज गन्नीपुर, प्रिस्टाईन चिल्ड्रेन हाई स्कूल बीएमपी – 6, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल कन्हौंली, होली मिशन सेकेंड्री स्कूल दीघरा, संत जेवियर्स जूनियर/ सीनियर स्कूल गोशाला रोड, नथुनी भगत हाई स्कूल, बीएनएसएसएन इंटर कॉलेज चंद्रहटी कमतौल, सेकेंड हर्ट स्कूल मालीघाट, एमएलडी एकेडमी राहुल नगर दामोदरपुर में सेंटर बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें