मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा. इसके लिए विवि के दो पीजी विभाग को केंद्र बनाया गया है. कॉपियों की जांच के लिए परीक्षक नियुक्त करने के दौरान भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके तहत सभी कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा जा रहा है. इसके तहत यदि किसी परीक्षक के पास प्राचार्य का रिलिविंग ऑर्डर होगा और बाद में वह फर्जी पाया जाता है, तो इसके लिए संबंधित कॉलेज जिम्मेवार माने जायेंगे. गौरतलब है कि पार्ट टू की कॉपी एक फर्जी परीक्षक द्वारा जांचे जाने की बात सामने आने सेे परीक्षा विभाग की इन दिनों किरकिरी हो रही है. संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने जताया विरोधस्नातक पार्ट वन की कॉपियों व पार्ट थर्ड की सामान्य ज्ञान की कॉपियों की जांच कमोबेश एक साथ शुरू होने जा रही है. इस पर संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने आपत्ति जतायी है. सोमवार को इस मामले में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से मिला. इस दौरान फैसले पर विरोध जताते हुए उन लोगों ने हंगामा भी किया. इसको लेकर काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा. हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने तिथि में बदलाव से इनकार कर दिया है.
Advertisement
स्नातक पार्ट वन परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 16 से
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा. इसके लिए विवि के दो पीजी विभाग को केंद्र बनाया गया है. कॉपियों की जांच के लिए परीक्षक नियुक्त करने के दौरान भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके तहत सभी कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement