18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोज खाने से बीमार लोगों की स्थिति में सुधार

बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने बीमार लोगों से मिल लिया स्थिति का जायजा मुशहरी/मनियारी. प्रखंड के दिघरा में भोज खाने के बाद बीमार लोगों की स्थिति में सुधार हो रहा है. उप सरपंच मरियन खातून की भगिनी रोजीदन खातून, सबाना खातून, रोजिन खातून, अफरोजी खातून, मो इसराइल की पुत्री मैरून खातून की स्थिति में रविवार को […]

बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने बीमार लोगों से मिल लिया स्थिति का जायजा मुशहरी/मनियारी. प्रखंड के दिघरा में भोज खाने के बाद बीमार लोगों की स्थिति में सुधार हो रहा है. उप सरपंच मरियन खातून की भगिनी रोजीदन खातून, सबाना खातून, रोजिन खातून, अफरोजी खातून, मो इसराइल की पुत्री मैरून खातून की स्थिति में रविवार को सुधार हुआ है. हालांकि अभी भी स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. वहीं संतोष ठाकुर व उसके भाई मणितोष ठाकुर की स्थिति में संतोष जनक सुधार नहीं हुआ है. एएनएम सेनाली दिन भर लोगों को ओआरएस बांटती रही. हालांकि लोगों की शिकायत थी कि उन्हें केवल ओआरएस का पैकेट दिया गया है. डॉक्टर सूई नहीं दे रहे हैं. वहीं बीडीओ अमरेंद्र पंडित भी गांव का दौरा कर स्थित का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि गांव की स्थिति सामान्य है. भाजपा नेत्री बेबी कुमार मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार ने गांव से लौट कर बताया कि ओआरएस की कम मात्रा में आपूर्ति की गयी है. निजी चिकित्सकों से इलाज नहीं कराया जाता तो स्थित भयावह हो सकती थी. मनियारी प्रतिनिधि के अनुसार डॉ सगीर अहमद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन वर्मा, डॉ कन्हैया प्रसाद शर्मा ने गांव में शिविर लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया. डॉक्टरों ने सभी लोगों को खतरे से बाहर बताया है. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व धार्मिक अनुष्ठान को लेकर निरंजन प्रसाद के घर आयोजित भोज में खाना खाने के बाद सैकड़ों बीमार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें