मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार कर्मचारी महासंघ का चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है. अब यह जून माह में होगा. यह फैसला मंगलवार को सीनेट हॉल में आयोजित महासंघ की आमसभा की बैठक में ली गयी. हालांकि इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ. कर्मचारियों का एक गुट तय समय पर ही चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव रखते ही उन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद अध्यक्ष घनानंद मिश्र ने वोटिंग का फैसला लिया. इसमें भी शुरुआत में पक्ष व विपक्ष के वोट को लेकर विवाद हुआ. आखिर में दुबारा वोटिंग करायी गयी, जिसमें जून में चुनाव कराने पर मुहर लगी.
गौरतलब है कि कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल दो साल का होता है, जो फरवरी में पूरा हो गया. लेकिन महासंघ के महासचिव फतेहबहादुर सिंह इस साल जून माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में कार्यसमिति ने उनके सेवानिवृत्त होने तक वर्तमान कमेटी को ही बनाये रखने का प्रस्ताव पास किया था. मंगलवार को इसे आम सभा की बैठक में रखा गया.
होली के रंग में सराबोर हुए कर्मी: होली से पूर्व मंगलवार को विवि का आखिरी कार्य दिवस भी था. ऐसे में आमसभा की बैठक के बाद कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह भी मनाया. इस दौरान कर्मियों ने आमसभा के विवाद को पीछे छोड़ते हुए एक-दूसरे को रंग व अबीर से सराबोर किया. कर्मचारियों के आमंत्रण पर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला भी समारोह में शामिल हुए.