– होली से पहले चरमायी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था – चंद्रलोक व माड़ीपुर ओवरब्रिज भी दिन भर रहा जाम- एनएच पर लगी रही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंटरमीडिएट की परीक्षा का अंतिम दिन व होली से पहले शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार को चरमरा गयी. इसके कारण पूरा शहर त्राहिमाम कर रहा था. चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्ले व नेशनल हाइवे (एनएच) तक इसकी चपेट में रहे. एनएच पर जहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं, वहीं शहर के बीचो-बीच स्थित चंद्रलोक व माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज सुबह से शाम तक जाम रहा. शहरवासी जहां-तहां घंटों तक जाम में फंसे रहे. किसी तरह लोग खिसक जाम से बाहर निकले. चंद्रलोक ओवरब्रिज पर ठाकुर नर्सिंग होम के समीप एसकेएमसीएच से पटना रेफर हुए इमरजेंसी मरीज को लिये एक एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती नहीं मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का अंतिम दिन था. शहर में जगह-जगह परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं दो दिनों से खराब मौसम व बारिश के बाद मंगलवार को मौसम साफ होने पर होली की खरीददारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी थी. चौक-चौराहों पर जो पुलिस बल पहले से तैनात थे, वे जाम हटाने के बजाय आसपास की दुकान में आराम फरमाते नजर आये.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाम से दिनभर रेंगता रहा शहर
– होली से पहले चरमायी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था – चंद्रलोक व माड़ीपुर ओवरब्रिज भी दिन भर रहा जाम- एनएच पर लगी रही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें संवाददाता, मुजफ्फरपुरइंटरमीडिएट की परीक्षा का अंतिम दिन व होली से पहले शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार को चरमरा गयी. इसके कारण पूरा शहर त्राहिमाम कर रहा था. चौक-चौराहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement