मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज में हॉस्टल की छात्रओं के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपित छात्रों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के कारण एक तरफ पुलिस जहां उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है, वहीं अब इन छात्रों के कॉलेज में नामांकन पर भी खतरा उत्पन्न हो रहा है.
कॉलेज की ओर से गठित जांच कमेटी ने मामले को सत्य पाते हुए सभी छह आरोपित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है. इसके बाद सोमवार को प्राचार्य डॉ कुमार सुरेंद्र के निर्देश पर कॉलेज अनुशासन समिति की बैठक बुलायी गयी. डॉ एके नथानी के संयोजकत्व में आयोजित इस बैठक में जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपित छात्रों से जवाब-तलब का फैसला लिया गया है. इसके लिए उन्हें चौबीस घंटे का समय दिया गया है.
फिलहाल ये सभी छात्र गिरफ्तारी के भय से फरार हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने जवाब-तलब से संबंधित नोटिस कॉलेज व हॉस्टल की दीवारों पर चिपका दी है. यही नहीं इस मसले पर कॉलेज प्रशासन सभी आरोपित छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत का फैसला लिया है. उन सभी को सात दिनों के भीतर कॉलेज प्रशासन के समक्ष उपस्थित होने की सूचना भेज दी गयी है. छात्रों व अभिभावकों के जवाब के बाद आगामी 21 अगस्त को अनुशासन समिति छात्रों पर कार्रवाई के बारे में अंतिम निर्णय लेगी. बैठक में डॉ यज्ञानंद शर्मा, डॉ सुरेंद्र कुमार, प्रो प्रकाश कुमार, प्रो संजय कुमार चौधरी, प्रो आरके सिंह, प्रो आरपी सिंह, प्रो एके सिन्हा व प्रो मणीकांत कुमार शामिल थे.
यह है मामला
गत 09 अगस्त की देर रात एमआइटी कॉलेज के आधा दर्जन छात्रों ने हॉस्टल में रह रही छात्रओं के साथ गाली-गलौज, छेड़खानी, र्दुव्यवहार किया. इस मामले में दो दर्जन से अधिक छात्रओं ने कॉलेज के वर्ष 2011 बैच के छह छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. आरोपित छात्रों में अभिनव (सिविल इंजीनियरिंग), राजकुमार (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन), आलोक कुमार (आइटी), सूरज (सिविल इंजीनियरिंग), जयंत (आइटी) व आनंद रमण (सिविल इंजीनियरिंग) शामिल थे. छात्रओं ने इनके खिलाफ मेंटल रेप का भी आरोप लगाया था. छात्रओं की शिकायत पर ब्रrापुरा थाना में धारा 354, 376, 571 व 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.