कॉन्फेडरेशन ऑफआल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक दस्तावेज बताते हुए कहा है कि पहली बार किसी बजट में नॉन कॉरपोरेट सेक्टर को प्रमुखता दी गयी है. कैट ने बजट को नॉन कॉपार्ेरेट सेक्टर केवित्तीय समावेश का एक दस्तावेज बताया. नॉन कॉपार्ेरेट सेक्टर देश की जीडीपी में 45 प्रतिशत का योगदान करता है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरितया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरु ण जेटली को नॉन कॉपार्ेरेट सेक्टर के लिए मुद्रा बैंक गठित करने की घोषणा पर बधाई देते हुए कहा की इस से यह सेक्टर विकास की मुख्य धारा में जुड़ेगा. श्री भरतीया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा कि एमएसएमइ की उधारी को डिस्काउंट करने, व्यापारिक मुकदमों के लिए उच्च न्यायालय में एक पृथक बेंच बनाने एवं एक्सीडेंट इन्शुरन्स के लिए बहुत मामूली प्रीमियम कीघोषणा देश में छोटे व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के लिए एक बडा कदम है. देश भर में डाक घरों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने से देश के कोने कोने में बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि नेशनल स्किल मिशन से व्यापारियों की विशेषताओं को अधिक विकसित किया जा सकेगा.- हरीश जिंदल (आजीवन सदस्य)कॉन्फेडेरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)
BREAKING NEWS
Advertisement
बजट नॉन कारपोरेट सेक्टर के वित्तीय समावेश का दस्तावेज
कॉन्फेडरेशन ऑफआल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक दस्तावेज बताते हुए कहा है कि पहली बार किसी बजट में नॉन कॉरपोरेट सेक्टर को प्रमुखता दी गयी है. कैट ने बजट को नॉन कॉपार्ेरेट सेक्टर केवित्तीय समावेश का एक दस्तावेज बताया. नॉन कॉपार्ेरेट सेक्टर देश की जीडीपी में 45 प्रतिशत का योगदान करता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement