मुजफ्फरपुर: बकाये भुगतान को लेकर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली आइएसओ प्राप्त सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों की साफ-सफाई कराने से ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिये है. लापरवाही का आलम यह है कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस के यात्री गंदगी के बीच सफर कर रहे हैं.
दो दिनों से बिना सफाई
(डिपो रैक क्लिनिंग) के ही ट्रेन को रवाना किया जा रहा है. यही नहीं, भुगतान के संबंध में पूछने पर एक ओर रेल अधिकारी बकाया की बात से इनकार कर रहे हैं. वहीं ठेकेदार का कहना है कि अब तक 43 लाख रुपये बकाया है.
आधा दर्जन ट्रेनों का काम बंद
12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस , यशवंतपुर एक्सप्रेस, 55212 पैसेंजर, बांद्रा एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के डीआरसी (डिपो रैक क्लिनिंग) का ठेका यूरेका फॉर्ब्स कंपनी को दिया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि कपिल कुमार का कहना है कि अब तक 43 लाख रुपये बकाया है.
फरवरी से अप्रैल तक के काम का 21 लाख व पूर्व का 23 लाख रुपये बकाया है. फरवरी माह का बिल सोनपुर भेजा चुका है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. आये दिन जंकशन पर डीआरएम या अन्य अधिकारियों का निरीक्षण रहता है. निरीक्षण के पूर्व जानबूझ कर प्वाइंट कम कर दिया जाता है. पूछने पर जवाब मिलता है कि नौकरी बचा रहे हैं. ऐसे में काम करना मुश्किल हो गया है. शनिवार को डीआरएम के निरीक्षण के पूर्व शुक्रवार को भी एक
सुपरवाइजर ने जीरो प्वाइंट दिया है. इसके पूर्व भी जनवरी व अप्रैल माह में भी संवेदक ने लाखों रुपये का भुगतान लटकने के कारण काम बंद कर दिया था. इधर, सोनपुर मंडल के सीनियर डीएमइ एके राकेश भी बकाया की बात से इनकार करते हैं, जबकि कोचिंग डिपो के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया गया कि फरवरी माह का बिल भुगतान के लिए सोनपुर भेजा जा चुका है.
जांच से हड़कंप
कोचिंग डिपो में विजिलेंस जांच से हड़कंप मचा हुआ है. छह माह के दौरान पूर्व मध्य रेल की विजिलेंस टीम तीन बार कोचिंग डिपो में छापेमारी कर चुकी है.
बताया जाता है कि डिपो से डीआरसी, ओविएचएस, स्टाफ बुकिंग सहित कई रजिस्टर को विजिलेंस की टीम जब्त कर ले जा चुकी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस जांच में कई अधिकारियों के
लपेटे में आने की संभावना है. वहीं इस मामले पर डिपो का कोई भी अधिकारी मुंह खोलने
को तैयार नहीं है.
सुधीर बने सीडब्ल्यूएस
सोनपुर मंडल के सीनियर डीएमइ एके राकेश ने यशवंतपुर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक दर्जन से अधिक इंजीनियरों का तबादला किया है. सोनपुर में तैनात एसएसइ सुधीर कुमार सिंह को डिपो का नया इंचार्ज बनाया है. वे अब सीडब्ल्यूएस का कार्यभार संभालेंगे. वहीं अजय सहनी को नारायणपुर का इंचार्ज बनाया गया है. नारायणपुर से सुधीर चंद्र मंडल को मुजफ्फरपुर जंकशन, प्रमोद कुमार को सोनपुर ट्रेनिंग स्कूल, जय नंदन राय, अनिल कश्यप व कामेश्वर राय को मुजफ्फरपुर व बरौनी में तैनात केके शंकर को गड़हरा में इंचार्ज बनाया गया है.