– अभ्यर्थी दर्ज करा सकते हैं आपत्ति – नियोजन को लेकर कार्यक्रम होगा जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कुल 13 प्रखंडों में औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. शेष तीन प्रखंडों की मेधा सूची सोमवार को नियोजन इकाई की ओर से प्रकाशित कर दिया जायेगा. इन प्रखंडों में अनुमोदन का काम होना बाकी है. उक्त मामले में शनिवार को गोशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सभी बीइओ के साथ बैठक हुई. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने शिक्षक नियोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बताया गया कि अभ्यर्थी मेधा सूची प्रखंड नियोजन इकाई के साथ ही मुजफ्फरपुर एनआइसी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. मेधा सूची को लेकर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कब तक आपत्ति ली जायेगी, इसको लेकर सोमवार को नियोजन संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. सरकार के आदेश के अनुसार, 31 मार्च से पहले शिक्षक नियोजन का काम पूरा कर लेना है. इसको लेकर सभी बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व डीडीओ को भी पत्र लिखा गया है.
Advertisement
13 प्रखंडों की औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित
– अभ्यर्थी दर्ज करा सकते हैं आपत्ति – नियोजन को लेकर कार्यक्रम होगा जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कुल 13 प्रखंडों में औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. शेष तीन प्रखंडों की मेधा सूची सोमवार को नियोजन इकाई की ओर से प्रकाशित कर दिया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement