एग्रीमेंट के अनुसार दस प्रतिशत अग्रिम, काम शुरू होने पर प्रथम माह में बीस, द्वितीय माह में बीस प्रतिशत का भुगतान करना था. उन्होंने अग्रिम के रूप में एक लाख रुपये भी दिया. 23 सितंबर 2013 को पच्चीस लाख व पचास हजार रुपये बैंक के माध्यम से व नगद दिये. इकाई लगाने में उन्होंने काफी घटिया किस्म का सामान भेजा. शिकायत करने पर उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए स्टेनलेस स्टील का माल भेजने का वादा किया. 17 जनवरी 2014 को उन्होंने खुद पुरानी मशीन लेकर यूनिट पर आकर काम जल्द शुरू करने का विश्वास दिलाया. निर्माण शुरू करने के बहाने वे 44 लाख रुपये ले लिये. बाद में पता चला कि उनका काम ही पार्टी को विश्वास में लेकर रुपये चंपत करना. इस बात की जानकारी होने पर पैसे की मांग की गयी तो वे आनाकानी करने लगे.
Advertisement
राइस मिल लगाने के नाम पर 44 लाख रुपये की ठगी
मुजफ्फरपुर: राइस मिल लगाने के नाम पर शहर के व्यवसायी श्याम सुंदर भीमसेरिया से 44 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. उन्होंने नगर थाना में दिल्ली के एसएस इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर अब्दुल कादिर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भीमसेरिया एग्रो प्राइवेट लि. के निदेशक श्याम […]
मुजफ्फरपुर: राइस मिल लगाने के नाम पर शहर के व्यवसायी श्याम सुंदर भीमसेरिया से 44 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. उन्होंने नगर थाना में दिल्ली के एसएस इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर अब्दुल कादिर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भीमसेरिया एग्रो प्राइवेट लि. के निदेशक श्याम सुंदर भीमसेरिया का कहना है कि बेला औद्योगिक क्षेत्र में उन्हें राइस मिल लगाना था. इसके लिए उन्होंने पार वोयाल्ड व ड्राइंग इकाई निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क किया था. इसी क्रम में दिल्ली के अलीपुर स्थित 545 नेहरू इंक्लेव में एसएस इंजीनियरिंग के प्रोपराइटर अब्दुल कादिर ने उनसे संपर्क किया. उनके घर पर आकर पार वोयाल्ड व ड्राइंग इकाई निर्माण करने की इच्छा जाहिर की. दो जुलाई 2013 को प्लांट निर्माण का नक्शा दिखाया. इकाई निर्माण में दो करोड़ 21 लाख रुपये की लागत बतायी. अब्दुल कादिर ने एग्रीमेंट बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement