18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात ने जन्म लेते तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर: संसद में गुरुवार को पेश रेल बजट में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर बड़े-बड़े वायदे किये गये, लेकिन पूर्व मध्य रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रेन में एक नवजात ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. प्रसूता को गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अपने घर पर पहले […]

मुजफ्फरपुर: संसद में गुरुवार को पेश रेल बजट में यात्री सुविधा व सुरक्षा पर बड़े-बड़े वायदे किये गये, लेकिन पूर्व मध्य रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रेन में एक नवजात ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया. प्रसूता को गंभीर स्थिति में मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. अपने घर पर पहले बच्चे की डिलेवरी का सपना संजोये बैजू व उसकी गर्भवती पत्नी सविता देवी अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे.
हाजीपुर स्टेशन पर डॉक्टर नहीं उपलब्ध कराया गया
सदर अस्पताल में अपनी पत्नी सविता देवी का इलाज करा रहे बैजू ने बताया कि वह हरियाणा में खेतीबारी करता है. वह पत्नी की डिलेवरी के लिए अवध असम एक्सप्रेस से दलसिंहसराय के लिए मंगलवार को चला था. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे जैसे ही ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी, सविता के पेट में अचानक काफी तेज दर्द होने लगा. आसपास की सहयात्री महिलाएं मदद के लिए आगे आयीं. इस बीच बैजू ने हाजीपुर स्टेशन पर उतर कर स्टेशन मास्टर के चैंबर पहुंच कर डॉक्टर उपलब्ध कराने की बात कहीं. लेकिन बैजू को मुजफ्फरपुर जंकशन पर डॉक्टर मिलने की बात कही गयी. इस बीच ट्रेन चल पड़ी और बैजू दौड़ कर बोगी में पहुंचा. सविता प्रसव पीड़ा से कराहती रही. तुर्की स्टेशन के पास चलती ट्रेन में सविता ने एक बच्ची को जन्म दिया.
जंकशन पहुंचने पर यात्रियों ने दी जीआरपी को सूचना
इस बीच ट्रेन मुजफ्फरपुर जंकशन पर पहुंच गयी. यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने रेलवे अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध कराने की सूचना दी, लेकिन करीब 40 मिनट बाद डॉक्टर रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर ही मां व नवजात की जांच की गयी. इसके बाद डॉक्टर ने कहा, मां तो ठीक है, लेकिन बच्ची दम तोड़ चुकी है. इसके बाद आनन फानन में मां को इलाज के लिए पुलिस जीप से सदर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया.
एक घंटा तक जंकशन पर खड़ी रही ट्रेन
सुबह सात बजे अवध असम ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची. डॉक्टर के आने में लेट होने के कारण सविता के पति व अन्य यात्री कुछ देर के लिए हंगामा करने लगे. डॉक्टर के पहुंचने के बाद सविता व नवजात को देखा गया. इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाने तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटा 10 मिनट प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रह गयी. ट्रेन करीब 8.05 बजे जंकशन से खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें